RATLAM

जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया**भोयरा बावड़ी की हुई साफ-सफाई

Published

on

जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया

रतलाम 14 जून 2024/ रतलाम जिले में 14 जून को रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के फिवर क्लिनिक पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योजना समिति सदस्य श्री प्रदीप उपाध्यायसिविल सर्जन डॉएम.एससागरपैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पीयूष धवनडॉक्टर राहुल यादवसमाजसेवी एवं श्री यूनियन के अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्माडॉ सी.पीराठौरअस्पताल प्रबंधक डॉक्टर श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान पावन एवं पुनीत कार्य है,  इसमें सहभागी होकर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं।  रक्तदाता दिवस के अवसर पर रतलाम जिले के प्रमुख रक्तदाताओं का हार फूल एवं प्रतीक चिन्ह देकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। आभार श्री रमेश सोलंकी लैब टेक्नीशियन द्वारा व्यक्त किया गया।

भोयरा बावड़ी की हुई साफ-सफाई

रतलाम 14 जून 2024/ जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा रतलाम शहर में बावड़ियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। इस क्रम में 14 जून को वार्ड 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई का कार्य व बावड़ी परिसर में पौधा रोपण क्षेत्रिय पार्षद श्री हितेश शर्मा (कामरेड) की उपस्थिति में किया गया।

श्री हितेश शर्मा (कामरेड) ने कहा कि जल व पर्यावरण को सहेजना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैहम आज नहीं संभले तो बहुत देर हो जायेगी। प्रत्येक नागरिक जल का उपयोग मितव्ययिता से करे साथ ही एक-एक पौधा अवश्य लगायें।

शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजन हेतु कुएंबावड़ी व तालाब की सफाई का कार्य के तहत भोयरा बावड़ी की सफाई कार्य के दौरान क्षेत्रिय पार्षद श्री हितेश शर्मा (कामरेड)निगम अधिकारी सर्वश्री जी.के. जायसवालसुहास पंडितअनवर कुरेशीबी.एल. चौधरीए.पी. सिंहकार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल झालीवालउपयंत्रीझोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिकों द्वारा किया गया।

Trending