झाबुआ

स्वर्गीय बाबू सिंह जी हाड़ा की स्मृति में रस्साखींच प्रतियोगिता संपन्न , फत्ताटोडी प्रथम तो द्वितीय स्थान पर झाड़टोडी टीम रही।

Published

on

मेघनगर (मनोज अरोड़ा वत्सल आचार्य)  मेघनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नया गांव जागीर( लुहारटोडी) में गुरुवार रात्रि को स्वर्गीय बाबू सिंह जी हाड़ा की स्मृति में रस्साखीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अथिति के रूप में संघ के मालवा प्रांत के प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख बलवंत जी हाड़ा, श्री लवसेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण जी लबाना , लवसेना के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक जी लबाना उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बाबूसिंह जी हाड़ा एव भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण एव दीप प्रज्वलित कर की गई। रस्साखीच प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला झाड़टोडी और फत्ताटोडी के बीच हुआ। प्रथम स्थान पर फत्ताटोडी टीम रही। विजेता टीम को 5151/ रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। वही दूसरे स्थान पर रहने वाली झाड़टोडी टीम को 2100/ रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। प्रथम पुरस्कार खच्चर टोडी के सरपंच प्रदीप जी गणावा की ओर से दिया गया। वही द्वितीय पुरुस्कार भारत सिंह जी टगरिया की और से दिया गया।स्वर्गीय बाबू सिंह जी हाड़ा की स्मृति में रस्साखींच प्रतियोगिता का आयोजन जागीर क्लब एव श्री लव सेना संगठन की ओर से किया गया था।

Trending