झाबुआ

जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ भूमिपूजन ।

Published

on


जिले में आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड रामा की झुमका ग्रामपंचायत के अंतर्गत बांकी गाँव में मध्यप्रदेश शासन में केबिनेट मंत्री और पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की! मध्यप्रदेश शासन द्वारा यह कार्यक्रम सम्पूर्ण राज्य में किया जा रहा है! इस कार्यक्रम द्वारा वर्षा जल संग्रहण हेतु तालाब के सुदृढ़िकरण कार्य किये जा रहे है ताकि आने वाले समय में भूमिगत जल का स्तर सुधर सके!इसके साथ ही पौधारोपण के कार्य भी किये जा रहे है!केबिनेट मंत्री महोदया द्वारा क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में अवगत कराया और क्षेत्रवासियो को ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने हेतु आश्वस्त किया!कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि एसटी मोर्चा जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया,आम्बा सरपंच सज्जन सिंह अमलियार,वरिष्ठ भाजपा नेता छीतु मेड़ा,झुमका सरपंच,चुडेली सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया!आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाऐ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई!आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा,विकासखंड तकनीकी सहायक जैविक खेती महावीर पारीक, विकासखंड तकनीकी सहायक वित्त मुकेश कुमार,सहायक ब्लॉक प्रबंधक रेणु ठाकुर,सहायक ब्लॉक प्रबंधक धर्मेंद्र चौंगड़,सहायक ब्लॉक प्रबंधक रजिला निनामा सहित सीआरपी मोनिका निनामा,संगीता चुड़ावदिया,चम्पा निनामा सहित सैकड़ो महिलाए सम्मिलित हुई!

Trending