आगर / मालवा – पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों , कुंआ, बावड़ी तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान अंतर्गत जीर्णोधार/मरम्मत के कार्यों को ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागो द्वारा विभिन्न मद एवं जनसहयोग से किया जा रहा है। 15 जून को जल संरक्षण,जल संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत हड़ाई में कार्यक्रम का आयोजन सरपंच श्री सतपाल सिंह के प्रयासों से मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत तालाब मरम्मत के प्रगतिरत कार्य स्थल पर करवाया गया । इस अवसर पर जल संरचनाओं के संरक्षण संवर्धन पर विशेष चर्चा की गई, खेत तालाब, रूफ हार्वेस्टिंग बनाने का विशेष आग्रह किया गया , तालाब जीर्णोधार कार्य विधायक श्री मधु गहलोत के आतिथ्य में संपन करवाया गया , इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री मोहन मकवाना , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत सरपंच श्री सतपाल सिंह हडाई द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया , तत्पश्चात सभी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। मंच का संचालन सीईओ जनपद श्री स्वर्णकार द्वारा किया । जिसके बाद तालाब की जीर्णोद्धार कार्य में विधायक श्री गेहलोत,कलेक्टर श्री सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनो द्वारा श्रमदान भी किया गया साथ ही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अभियान हेतु स्वीकृत किए गए कार्यों को समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया , आयोजित कार्यक्रम एवं श्रमदान में परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार, कु प्रहलाद सिंह ठिकरिया सरपंच,महेश शर्मा, डॉ राहुल जैन ,महिपाल सिंह राठौड़, पंकज मित्तल उपसरपंच, कमल सिंह ,श्री नागजीराम उपयंत्री,श्री सूर्यवंशी पीसीओ,ग्रामीण विकास विभाग के अमले एवं ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजनों द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु बड़ चढ़ कर सहभागिता जाकर श्रम दान भी किया गया ।