विधायक तथा कलेक्टर की उपस्थिति में मां शिप्रा को ओढ़ाई 300 फीट की चुनरी
रतलाम / 5 जून से प्रारंभ जल गंगा संवर्धन अभियान का आलोट में सिपावरा संगम पर समापन हुआ। कार्यक्रम मे आलोट विधायक श्री चिंतामणि मालवीय व कलेक्टर श्री राजेश बाथम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
मां शिप्रा कीओढाई 300 फीट की चुनरी
समापन के अवसर पर मां शिप्रा के तट पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मां शिप्रा को 300 फीट की लंबी चुनरी ओढाई। इस दौरान सिपावरा संगम स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया, महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। शिप्रा व चम्बल नदी का संगम स्थल सिपावरा गांव में स्थित है। ये स्थान प्राचीन व धार्मिक होने के साथ-साथ नदियों का संगम स्थल भी है।
आलोट विधायक श्री चिंतामणि मालवीय ने कहा कि जल के प्रति श्रद्धा रखना व इसका संरक्षण करना हमारी सबकी जवाबदारी है। जल संवर्धन योजना के समापन के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सिपावरा संगम स्थल के विकास के लिए प्लान बनाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि यह संगम स्थल प्रदेश के प्रमुखपर्यटक स्थलों में शामिल होना चाहिए। पूर्वजों की सोच को आगे बढ़ाने की बात भी कलेक्टर ने कही।