झाबुआ

मध्यप्रदेश मे तीसरी आंख रखेगी अब हर जगह नजर

Published

on

एमपी में ‘तीसरी आंख’ रखेगी अब हर जगह नजर, जहां भी 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं, वहां लगाने होंगे CCTV कैमरा, मानसून सत्र में आएगा बिल, दो माह की रिकॉडिग भी सुरक्षित रखना होगी, कॉलेज, स्कूल, माल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, कोचिंग संस्थान भी दायरे में आएंगे।

भोपाल (जनसमाचार डेस्क से मनोज अरोड़ा वत्सल आचार्य) मध्य प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। ऐसे सार्वजनिक स्थान, जहां पर 100 से अधिक लोग एकत्र होते हैं, उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनिवार्यता रहेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने लोक सुरक्षा अधिनियम 2024 का प्रारूप तैयार कर लिया है। गृह विभाग द्वारा इसे एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कॉलेज, स्कूल, माल, रेस्टोरेंट, अस्पताल सहित उन स्थानों पर संचालकों को CCTV कैमरे लगाने होंगे, जहां भीड़भाड़ होती है।

Trending