झाबुआ

शिक्षा ही सफल जीवन का आधार हैं- श्रीमती सिंगारस्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव मनाया गया ।

Published

on


झाबुआ नि.प्रः- आज स्थानीय विद्यालय पीएम श्री शा कन्या उमावि झाबुआ पर स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव मनाया गया । प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार उपस्थित हुए । अतिथयों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती मॉं की पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । प्रधानपाठक श्रीमती किरण श्रीवास्तव द्वारा उपर्णा से अतिथि का स्वागत किया गया एवं उपस्थित पालकों का भी स्वागत किया गया । तत्पश्चात संस्था प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रारंभ होने वाला नवीन सत्र मंगलमय हो एवं कामना की कि सभी छात्राएं संस्था ही नहीं जिले का नाम भी रोशन करें । इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सिंगार ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं एवं छात्र जीवन में किया गया परिश्रम ही जीवन में काम आता हैं । उन्होने उपस्थित छात्राओं को समझाया कि शिक्षा ही सफल जीवन का आधर हैं । इस सफलता को लक्ष्य बनाकर मेहनत करें और अपने लक्ष्य को कभी भी ना भुलें । कार्यक्रम में संस्था की ओर से मध्यांहन भोजन हेतु 200 थालियों की मांग नगरपालिका अध्यक्ष से की गई जिसे उन्होनें स्वीकृत करते हुए कहा की जिस विद्यालय में मैंनें स्वयं छात्रा के रूप में अध्ययन किया हैं उस विद्यालय की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा श्रीमतती सिंगार को स्मृती चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की वरिष्ठ शिक्षीका श्रीमती रामकिशोर ठाकुर ने की एवं कार्यक्रम का संचालन विनीत तिवारी ने किया तथा आभार श्रीमती श्रद्धा परसाई ने किया। इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत छात्राए, पालकगण, स्टाफ के श्रीमती प्रभा चौहन, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती शशीकला मग, श्रीमती रंजना चंद्रावत, श्रीमती पुजा अहिरवार, श्री अनिल शर्मा श्री सुनिल गुप्ता, श्री मनोज सांवल, श्री रविन्द्र अवाया, श्री कमलेश मेड़ा, श्री कमल बारीया, श्री महेन्द्र कुशवाह उपस्थित थे ।

Trending