अलीराजपुर

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय सिकल सेल स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर –  विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सिकल सेल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 19 जून 2024 को किया जा रहा है इस स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान सुश्री भंवर ने विभाग वार तैयारियों की जानकारी ली । उन्होने आरटीओ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर बसों का संचालन किया जाए और सभी बसे संबंधित जनपद पंचायत के प्रांगण में स्थित रहे ताकि लोगों को बसों में बैठने सें संबंधित कोई परेशानी न हों । सिकल सेल से ग्रस्त रोगियों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान भी रखा जाए । स्वास्थ्य शिविर पर प्रत्येक हितग्राहि अपने अपने निवास स्थान पर सुरक्षित पहुंचे इस बात का ध्यान महिला एवं बाल विकास के जमीनी अमला रखे । उन्होने जन अभियान परिषद  एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिन्हिंत सिकल सेल से ग्रस्त व्यक्तियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उन्हे जिला चिकित्सालय पर आयोजित स्वास्थ्य तक पहुंचाने का कार्य सुबह से प्रारंभ कर उन्हे 11 बजे तक शिविर में उपचार के लिए भेजने का दायित्व सौंपा गया । उन्होने जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगी के उपचार एवं टेस्ट में ज्यादा समय न लगे । सभी रोगों के उपचार में कोई समस्या न हो इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इस दौरान उन्होने बताया कि अलीराजपुर ब्लॉक में 253 , कट्टीवाडा में 124 , चन्द्रशेखर आजाद नगर में 117 , जोबट में 162 , उदयगढ में 125 एवं सोण्डवा में 339 सिकल से ग्रसित रोगी है जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लाने का प्रयास और कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होने ने इस स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान जिले वासियों से किया । इस दौरान आदिम जाति  , आरटीओ , जिला चिकित्सा  , महिला एवं बाल विकास , आयुष विभाग  ,सभी ब्लॉक मेडिकल अधिकारी , सभी सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास  , समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी , समस्त पैसा कोऑर्डिनेटर ( जिला एवं ब्लॉक ),जन अभियान परिषद ( जिला   एवं ब्लॉक समन्वयक ) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थें ।

Trending