झाबुआ

कौशल विकास जागरूकता व केंपस प्लेसमेंट का आयोजन रहा सफल

Published

on

थांदला-  (वत्सल आचार्य)मध्य प्रदेश शासन की दोनों महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करते हुए रोजगार विभाग व शकुंतला महाविद्यालय द्वारा कौशल विकास पर सेमिनार व केंपस प्लेसमेंट (रोजगार मेले) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कंपनियों व छात्रों और युवाओं ने भागीदारी की अब तो आयोजन के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी सी मेहता ने छात्राओं व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं को स्वरोजगार पर ध्यान देकर कौशल विकास के लिए अग्रसर होना चाहिए हमें नौकरी ना करके नौकरी देने वाला बनना चाहिए कार्यक्रम की विशेष अतिथि शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर मीना मावी ने विशेष रूप से छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवतियां वर्तमान समय में बहुत आगे है और सभी क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है शकुंतला महाविद्यालय के संचालक राहुल मुथा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र-छात्राओं को रोजगार व स्वरोजगार का चयन सोच समझकर करना चाहिए पूरी तरह से प्रशिक्षित होने के बाद ही निर्णय लेना चाहिए सरकार ने भी स्वरोजगार के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है जिसका लाभ सभी युवक युवतियों को उठाना चाहिए कार्यक्रम में विशेष रूप से शिव शक्ति एग्रीटेक कंपनी के मैनेजर गजेंद्र बघेल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के अरविंद सिंह, मिडलैंड माइक्रोफिन कंपनी मेघनगर के मैनेजर अमरजीत भारद्वाज, टीआरआईएफ की मैनेजर नेहा वढ़ाले, न्यू जील फैशन की मैनेजर तारा कावलिया ने छात्रों को अपनी कंपनी के बारे में वह नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में आईटीआई थांदला के विनोद डामर, शकुंतला महाविद्यालय के प्रोफेसर अभिषेक बैरागी, अल्पेश यादव, प्रिया झाला, रागिनी टॉक, पूजा हीहोर, रोहन खड़िया आदि उपस्थित थे उक्त आयोजन में लगभग 40 युवक युवतियों का कंपनियों के द्वारा चयन किया गया।

Trending