अलीराजपुर

अलीराजपुर – विश्व सिकल सेल एनीमिया के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , 894 मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आज बुधवार को प्रदेश के साथ साथ जिले में विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया , इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश कल्याणे , सीविल सर्जन श्री प्रकाश ढोके , जनप्रतिनिधि श्री मकु पारवाल , श्री गोविन्दा गुप्ता , समेत स्वास्थ्य अमला मौजूद था। इस दौरान विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में डिण्डौरी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा एवं सुना गया , इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार इस बीमारी को लेकर गंभीर है यह मुख्तः आदिवासीयों में पाई जाने वाली बिमारी है जिसके उपचार भी काफी लंबा होता है । सही समय पर जांच होने पर इस गंभीर बीमारी का उपचार करना संभव है । हम सब लोगों को जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी सलाह का पालन करना चाहिए साथ ही नियमित उपचार भी करना चाहिए , इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि जिले में सिकल सेल को लेकर जिले के ग्रामीण काफी जागरूक है।  प्रदेश के आदिवासी अंचलो में सिकल सेल का प्रकोप अधिक है लेकिन फिर भी कही न कही ग्रामीणों को सिकल सेल के बारे यह बताना जरूरी है यहॉ के लडका लडकी के विवाह के पूर्व एनीमिया की जॉच कराए तभी आगामी पीढी को वंशानुगत बिमारी से बचाया जा सकता है। शादी के पूर्व की जॉच से ही इस गंभीर बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होने जागरूक युवाओं से इस पहल को जिले में सार्थक करने की अपील भी की , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल ने संबोधित ग्रामीणों को उनकी जवाबदारी और सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए अपने घर, मोहल्ले गांव में सिकल सेल की जांच करवाने के साथ साथ रक्तदान के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक रक्तदान करवाने की बात कही। श्री गोविन्दा गुप्ता ने कहा कि सिकल सेल से पीड़ित लाभार्थी को भी रक्त की कमी के चलते रक्तदाताओं द्वारा दिया गया रक्त ही चढ़ता है, ऐसे में हमारे द्वारा दिया रक्त 24 घंटे में पुनः नया बन जाता है जो हमे भी बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश कल्याणे ने बताया  कि जिला स्तरीय सिकल सेल स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच हेतु विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई जिसमें मुख्यतः शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन , अस्थि रोग विशेषज्ञ , मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ , फिजियोथैरेपिस्ट थे ,  सिकल सेल दिवस जागरूकता स्वास्थ्य शिविर में कुल 894 मरीज का पंजीयन हुआ एवं सभी चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। कुल  711 मरीजों को दवा वितरित की गई । 622 मरीजों की विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की गई । आयुष एवं होम्योपैथी विभाग के द्वारा 214 मरीजो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया ।

Trending