अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर एवं एसपी राजेश व्यास का नवाचार उदयगढ़ पहुंचकर खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याए को सुना एवं त्वरित किए निराकरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलिराजपुर –  कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर एवं एसपी राजेश व्यास द्वारा आज थाना उदयगढ़ के ग्राम खुशालबयडी में ग्राम वासियों की खाटला बैठक ली गई जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर द्वारा ग्राम वासियों की जन समस्या सुनी व तत्काल मौके पर उनका निराकरण किया गया तथा ग्राम वासियों को समझाया गया कि अधिक से अधिक बालक /बालिकाओं को स्कूल भेजें तथा उन्हें पढ़ाए महिलाओं को “पुलिस दीदी”की जानकारी दी गई व साइबर अपराध घटित होने संबंधित जानकारी भी दी जिसमें ओटीपी ना बताना, आमजन को फोन कॉल पर बातचीत न करना व साथ ही साथ डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना व शराब न पीना तथा साहूकारों से दूर रहने व कोई साहूकार परेशान करे तो उसकी सूचना तत्काल थाना उदयगढ़ को देने की समझाइए दी गई तथा श्रीमान द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस आमजन के लिए 24 घंटे तैयार है आप जब फोन करेंगे तब पुलिस आपके द्वार पर होगी बताया। साथ ही श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा भी पानी की समस्या , भूमि संबंधित समस्या का तत्काल मौके पर ही निराकरण तहसीलदार व एसडीएम महोदय को निर्देशित कर निराकरण किया गया खाटला बैठक में ग्राम खुशहाल बयडी , भांडा खापर , बावड़ी खुर्द , पिपलिया , जाबुखेड़ा, धामंदा के ग्रामीण व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे , भविष्य में पून: इस प्रकार की खाटला बैठक आयोजित कर आमजन की समस्या का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा ।

Trending