RATLAM

अतिशीघ्र बुलाई जायेगी जनजातीय कार्य विभाग की बैठक- निशा मेहरा

Published

on

अतिशीघ्र बुलाई जायेगी जनजातीय कार्य विभाग की बैठक- निशा मेहरा
झाबुआ-राज्य षिक्षक संघ जिला झाबुआ के प्रतिनिधी मण्डल ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमति निषा मेहरा से भेंट की ।
उपरोक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने देते हुए बताया कि प्रतिनिधि मण्डल ने झाबुआ जिले मे कार्यरत षिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमे विभाग द्वारा जारी वरिष्ठता सूची मे बहुत सारे शिक्षकों के नाम नही होना जिन षिक्षको ने   12, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है । उनको क्रमोन्नति का लाभ नही मिलने । शिक्षको का लंबित एरियर नही मिलने व जनजातिय कार्य विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन नही होने आदि विषयो पर चर्चा की ।
श्रीमति निशा मेहरा   सहायक आयुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल को विष्वास दिलाया है कि वरिष्ठता सूची मे जिन षिक्षको के नाम नही है उन्हे जुडवाया जायेगा षिक्षको को क्रमोन्नति का लाभ जून माह के वेतन के साथ दिलवाया जायेगा तथा स्थापना शाखा संकुल प्राचार्य विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त षिक्षक मोर्चे के पदाधिकारीयों की संयुक्त बैठक अतिशीघ्र बुलवाई जाकर षिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करवाया जायेगा ।
प्रतिनिधि मण्डल में श्री जाॅन भाबोर, श्री रमेश गवली, श्री संजू भूरीया, श्रीमति अनिता मुवेल, श्रीमति अंजना बारेला, सुश्री शकुन्तला नलवाया आदी उपस्थित थे ।

Trending