झाबुआ

कपड़े की थैली लेकर हाट करने जाएंगे।

Published

on

झाबुआ – प्लास्टिक की थैलियों से निकलने वाला कचरा मानव और पशु स्वास्थ्य के लिए गंभीर पर्यावरणीय खतरा पैदा करता है। अगर प्लास्टिक की थैलियों का उचित तरीके से निपटान नहीं किया जाता है, तो वे कूड़े-कचरे और तूफानी जल निकासी नालियों के अवरोध का कारण बनकर पर्यावरण को प्रभावित कर सकते हैं । इसी बात को ध्यान में रखते देश भर के विभिन्न संगठन प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रहे हैं । तथा आम जनों से सब्जी व सामान खरीदने जाते वक्त घर से कपड़े की थैली लेकर निकलने की अपील भी कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया  । संगठन की महिलाओं ने ग्राम बिलीडोज के ग्रामीणों से सामान खरीदने जाते वक्त कपड़े की थैली का उपयोग करने की बात कही तथा ग्रामीणों को कपड़े की थैली भी वितरित की । महिला संगठन की बात को सुनकर ग्राम बिलिडोज की महिलाओं ने पॉलीथिन मुक्त गांव बनाने का संकल्प लेते हुए कहा …..कपड़े की थैली लेकर हॉट करने जाएंगे ……। भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा गोद लिए गए गांव बिलिडोज में कपड़े से बनाई गई थैलियों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम संगठन की रचनात्मक प्रभारी शोभा वर्मा व सहप्रभारी रजनी पाटीदार के योजना से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर संगठन की सचिवअर्चना सिसोदिया,संगठन मंत्री वंदना जोशी,उपाध्यक्ष अंजू शर्मा,ग्रामचेतन प्रभारी सीमा शर्मा,लता देवल,पूजा माथुर ,वंदना नायर,ललिता शास्त्री उपस्थित थीं प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा ने सभी महिलाओं को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े की थैली का उपयोग करने का आह्वान किया ।

Trending