झाबुआ

युवा खिलाड़ियों ने जीते 8 पदक, विद्यालय का नाम रोशन किया*

Published

on

युवा खिलाड़ियों ने जीते 8 पदक, विद्यालय का नाम रोशन किया*

जिले में अंतर थाना जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रशिक्षिका कुं. नंदिता कृष्णे ने बताया की पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बहुउद्देशीय खेल परिसर में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया। इस प्रतियोगिता में राणापुर,रामा,पेटलावद,मेघनगर और झाबुआ के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें केशव इंटरनेशनल स्कूल के कूल 8 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 3 स्वर्ण, और 5 रजत पदक हासिल किये। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में कुशल चौहान, वाशिल शाह, निकुंज हरसोला रहे। वही रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में दीपांशु भूरिया, कनिष नायक, हिमांशु शर्मा, प्रतीक खतेडिया, वंदन परमार रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जिला सचिव व प्रशिक्षक दिनेश खराड़ी रहे।

सभी खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा 21 जून 2024 को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया भी शामिल रहेंगी ।  खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहना की साथ ही शारदा समूह के संचालक श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री अथर्व शर्मा, श्री मयंक रुनवाल , प्राचार्या श्रीमती शालू जैन एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने सभी खिलाडियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।

Trending