झाबुआ

झाबुआ – लोक सेवा केंद्र मे भारी भीड़ , जाती / आय / मूल निवासी जैसे अन्य प्रणाम पत्रों के लिए आम जन हो रहे परेशान , जवाबदार नहीं दे रहे ध्यान ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – हर वर्ष ऐसी ही तस्वीरे नजर आती है , पर मजाल है के कोई सुविधाएं बड़ाए या असुविधाओ को दूर करे नहीं क्यों करे लोक सेवा केंद्र मे अधिकारियो या जनप्रतिनिधियों को गर्मी मे खड़ा थोड़ी रहना पड़ता उनका काम तो फोन पर हो जाता है पर आम जन जो अपने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षित करने भेजनें का प्रयास करते है उन्हें सुबह से शाम हो जाती है , मूल निवासी , जाती , आय प्रणाम पत्र हो या आधार मे सुधार आम जन परेशान हो रहे , लोक सेवा केंद्र मे मौजूद कर्मचारी भी काम तो कर रहे पर उन्हें भी नेटवर्क प्रॉब्लम जैसी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है , जिले बैठे मुख्य अधिकारीयों को एयर कंडीशनर रूमो से बहार आकर आम जन की समस्याओ का निराकरण करना पड़ेगा एवं व्यवस्थाएं सुधारना पड़ेगी ताकि आम जन को परेशान न होना पड़े ।

Trending