झाबुआ

मेट्रो एजुकेशन एकेडमी थांदला द्वारा प्रवेश उत्सव और विश्व योग दिवस मनाया गया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) ग्रीष्मकालीन अवकास के बाद नूतन शिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ इस अवसर पर मेट्रो विद्यालय द्वारा विधार्थियो सरस्वती वन्दना, गायत्री मंत्र के साथ शिक्षकों द्वारा तिलक,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।संस्था की सीनियर वंदना छाजेड़ शिक्षिका द्वारा विधार्थियो के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थी वह व्यक्ति होता है। जो हर चीज सीख रहा होता है, विधार्थी दो शब्दों से बना होता हे -” विधा”+ “अर्थी ” जिसका अर्थ होता है। विद्या चाहने वाला। साथ मेंविश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक योग किया गया।योग का महत्व भी बताया गया।सा संस्कृत का एक वाक्य है योग कर्मसू कोशलम। यानी योग से कर्मो में कुशलता आती हैं। योग को जीवनशेली में अपनाकर शांति मिलती हैं। भारत के ऋषि मुनियों द्वारा इस संसार को जो भेंट दी गई है उनमें से एक भेंट योग है।इस अवसर पर संस्था के संचालक भूषण भट्ट,संस्था के प्राचार्य संजय सिंह व संस्था के शिक्षक , शिक्षिका उपस्थित थे।

Trending