कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण*****23 जून को 2 लाख 2 हजार 412 बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन
कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण
रतलाम 22जून 2024/शहर के विनोबा नगर क्षेत्र में 45 लाख की लागत से निर्मित विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण शनिवार को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया। मंत्री श्री कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी, इस कारण से यहां इसका निर्माण किया गया। योजनाओं को लेकर हम नए सौंपान के साथ आगे बढ़ रहे है। यह परिर्वतन की क्रांतिकारी लहर है।
आपने कहा कि यह क्षेत्र अलग-अलग वार्डों का संगम क्षेत्र है। सामुदायिक भवन के बाद जल्द ही संजीवनी क्लीनिक भी बनकर तैयार हो जाएगा। छोटा सामुदायिक भवन आज की बडी आवश्यकता बन गई है। परिवार में होने वाले छोटे-मोटे आयोजनों के लिए इस तरह के भवन की आवश्कता होती है। इसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता उठाएगी। फिलहाल आगामी कुछ समय के लिए सीएम राइज स्कूल को यहां भी संचालित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की योजनाएं नए स्वरूप में हमारे सामने आ रही है। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री काश्यप ने पौधा रोपण भी किया।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप द्वारा बीते 10 वर्षों में शहर की दशा एवं दिशा को बदलने का कार्य किया है। आज रतलाम में चारो और विकास की गंगा बह रही है। इसी क्रम में मंत्रीजी द्वारा आज लोकार्पण के माध्यम से सामुदायिक भवन आमजन को सौंपा जा रहा है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
लोकार्पण के अवसर पर श्री मनोहर पोरवाल, श्री जयवंत कोठारी, श्री प्रहलाद राठौड़, सोना शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्री विनोद यादव, श्री मयूर पुरोहित, श्री निलेश गांधी, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री सुबेंद्रसिंह गुर्जर, श्री लोकेश जायसवाल, श्री धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, श्री हेमंत राहोरी, श्री राकेश परमार, एमआईसी सदस्य श्री भगतसिंह भदौरिया, श्री पप्पू पुरोहित, श्री विशाल शर्मा, श्री राजू सोनी, श्री धर्मेंद्र व्यास, पार्षद श्री शक्तिसिंह, अनीता वसावा, कविता चैहान, श्री धर्मेंद्र रांका, हीना मेहता, श्री रणजीत टांक, देवकन्या मीणा, संगीता सोनी, श्री राजेश माहेश्वरी, श्री जयेश वसावा, श्री मुकेश मीणा, श्री पवन सोमानी, श्री हार्दिक मेहता, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री संजय कसेरा, श्री संजय पांडे आदि उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने दिया। संचालन श्री मनोज शर्मा ने किया आभार विनोद यादव ने माना।
23जून को 2लाख 2हजार 412बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की
पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन
रतलाम 22जून 2024/जिले में 23जून को 0से 05वर्ष आयु के 2लाख 2हजार 412बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षण किया जायेगा। जिले में 1558टीमें, 62मोबाईल टीम, 68ट्रांजिट टीम बनाकर 3320वैक्सीनेटर की ड्यूटि लगाई गई है। कार्य का सुपरविजन 189सुपरवाईजर को सौंपा गया है। सी.एम.एच.ओ. डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां एवं प्रशिक्षण सम्पन्न कर लिया गया है।
तीन दिन चलेगा अभियान
23जून को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। पोलियो दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को 24एवं 25जून को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवा पिलाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि बूथ पर प्रतिरक्षण सबसे आसान व प्रभावी रहता है। अतः बूथ पर दवा पिलाना चाहिये।
फाल्स-पी लगाने पर होगी कार्यवाही
कार्यकर्ताओं द्वारा घर के सभी बच्चों का प्रतिरक्षण करने के बाद घर के बाहर पी का निशान अंकित किया जायेगा। जिस घर में बच्चे उपलब्ध नहीं होंगे, उस घर के बाहर एक्स का निशान लगाया जायेगा। इसका सुपरविजन सुपरवाईजर द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गलत पी अंकित किये जाने की दशा में कार्यकर्ता पर कार्यवाही कर पुनः प्रतिरक्षण किया जायेगा।
निकाली जागरूकता रैली
जिला चिकित्सालय, रतलाम से पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु जन जागरूकता रैली को सी.एम.एच.ओ. डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला वर्मा, डॉ. गौरव बोरिवाल, श्री शरद शुक्ला, श्री निलेश चौहान, श्री सैय्यद अली, गेटवेल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डॉ. नावेद कुरैशी, प्राचार्य श्रीमजी शीतल सर्राफ, स्टाफ अंजली मईड़ा, निकीता चौरसिया एवं शहरी आशा कार्यकर्ता आदि अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रविवार को बाल चिकित्सालय में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा
पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 23जून रविवार को प्रातः 10बजे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की अपील
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्य मंत्री) श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 05 वर्ष आयु के बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है।