झाबुआ

झाबुआ – नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार द्वारा बच्चो को विटामिन ए पिलाकर “दस्तक अभियान” का शुभारंभ ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – दस्तक अभियान का शुभारम्भ 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक संचालित दस्तक अभियान प्रथम चरण सह आईडीसीएफ का जिला अस्पताल झाबुआ में नगर पालिका अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती कविता सिंगार के द्वारा बच्चो को विटामिन ए पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया , कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय करके मैदान कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल एएनएम आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता दल द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों के घर घर जाकर उनकी चिकित्सीय जांच एवं आवश्यक उपचार प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियां की जायेगी। जिले में 275 दस्तक दल के द्वारा  घर-घर जाकर 145635 बच्चों को सेवाये प्रदान की जायेगी। वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुये सभी बच्चों को दस्त एवं डायरिया से बचने हेतु ओआरएस एवं जिंक टेबलेट उपलबध कराया जायेगा , इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पठान, सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय, आरएमओ डॉ सावन सिंह चौहान, डीपीएम आरआर खन्ना, सिकल सेल नोडल डॉ. संदीप चौपड़ा, श्री कैलाश चरपोटा, मीडिया प्रभारी श्री प्रेम डेनियल, अस्पताल मैनेजर श्री अखिलेश बघेल, भारत बिलवाल स्टीवर्ड सुनील कानूनगो, श्री प्रणय टेम्परे एम एण्ड ई आफिसर, श्री मुकेश यादव डीसीएम, श्री यादवेन्द्र भदोरिया युनिसेफ सलाहकार एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Trending