झाबुआ

तेरापंथ सभा कल्याणपूरा द्वारा सी.एम.राईज स्कूल में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया

Published

on

कल्याणपूरा – वैश्विक प्रतिष्ठित संस्थान टी-4 एजुकेशन द्वारा सी.एम राइज विद्यालय ,कल्याणपुरा को दुनिया के टाँप 10 विद्यालयों में शामिल करते हुए “ द वर्ल्ड बेस्ट स्कुल प्राइज सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स” से सम्मानित करने पर तेरापंथ सभा ,तेरापंथ महिला मंडल एवं अणुव्रत समिति कल्याणपुरा द्वारा सी.एम राइज विद्यालय ,कल्याणपुरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । 

अभिनंदन समारोह का आयोजन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे सीएम राइस स्कूल कल्याणपूरा में किया गया। सर्वप्रथम तेरापंथ सभा सदस्य द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । तेरापंथ सभा अध्यक्ष द्बारा प्राचार्य जी.पी ओझा को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । साथ ही सभा सदस्यों द्बारा विधालय के शिक्षकों का भी तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात तेरापंथ सभा सदस्यों द्बारा प्राचार्य जी.पी ओझा का शील्ड एवं जैन प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं समस्त शिक्षक ,अध्यापिका एवं कर्मचारी गण का अभिन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । सीएम राइज कल्याणपुरा के प्राचार्य ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि हमारे स्कूल में हमने हमेशा अपने आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता दी है, और अपने विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चलाए हैं। इन सब के परिणाम स्वरुप 2024 में हमारी नामांकन संख्या 650 विद्यार्थियों तक हो गई है। हमारे कई विद्यार्थियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी पहचान बनाई है, साथ ही खेल में सफल होने वाले अधिकतर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में भी अच्छे अंक ला रहे हैं। विद्यार्थी अपने भविष्य निर्माण हेतु उपयुक्त करियर विकल्पों का चुनाव कर रहे हैं, अब कई छात्र सेना, पुलिस, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। हमें गर्व है कि अब हम वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2024 के टॉप टेन में चयनित हो चुके हैं और हम दुनिया के अन्य बेहतरीन स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेश सेठिया ने कहा कि निसंदेह यह पुरस्कार विद्यालय परिवार की कठिन मेहनत का परिणाम है, हम शुभकामना देते हैं कि यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे । विद्यालय की इस उपलब्धि पर यह विद्यालय मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है ,यह उपलब्धि  शिक्षकों, स्कूल लीडर, छात्रों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाता है।  जनपद सदस्य मंजूबाला पीपाड़ा ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले ऐसे आदर्श स्कूलों की स्थापना , जो हमारे छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इस अवसर पर उपासिका एवं जनपद सदस्या मंजुबाला पिपाडा ,तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेश सेठिया ,सभा के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता प्रदीप पिपाड़ा महिला मण्डल अध्यक्ष लीला दुधेड़िया ,उपाध्यक्ष सरीता मेहता ,मंत्री मीना सेठिया एवं ज्ञानशाला से पियु मेहता उपस्थित थे । इस अवसर पर महेश सेठिया ,प्रदीप पिपाड़ा ,मंजुबाला पिपाड़ा एवं मीना सेठिया द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त स्टाफ़ एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रति उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई । सभा का संचालन अध्यापक केशव बुंदेला द्वारा एवं आभार महेश सेठिया द्वारा किया गया ।

Trending