*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा):-* जिले के रायपुरिया क्षैत्र के झकनावदा चौकी से महज कुछ ही दूरी पर या यु कहै कि पुलिस की नाक के नीचे पेटलावद-राजगढ़ मार्ग स्थित पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के मकान के बाहर रात्रि में उनकी दोपहिया वाहन मोटर साइकिल खड़ी थी जिसको की रात्री में करीब 3 से 4 बेज के करीब अज्ञात 6 नक़ाबपोश चोरों द्वारा मोटरसाइकल चुराने की कोशिश की गई इस पर पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गई व चोर यहाँ से मोटरसाइकिल चुराने में असफल हुए तो वह शनि मंदिर के सामने मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के पास पहुँचे व उसे चुराकर अपने साथ ले गये। जिसके बाद दोनों ने ही उक्त घटना का आवेदन झकनावदा पुलिस चौकी पर दर्ज करवाया है।आपको बता दें की झकनावदा लोकसभा चुनाव के पूर्व चार ए.एस.एफ़ के गार्ड थे तब कुछ घटनाओं पर अंकुश लगता हुआ नज़र आ रहा था लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद झकनावदा से उन्हें झाबुआ बुलाया गया जिसके बाद कोई बल वापस नहीं भेजा। व झकनावदा पुलिस चौकी पर स्टाफ कम है। चौकी क्षेत्र में करीब 36 गाँव लगते हैं जिसके चलते यहाँ स्टाफ भी बढ़ाना चाहिए। तब जाकर इतने बड़े गाँव व क्षैत्र की सुरक्षा ठीक से हो पाएगी।
*इनका कहना है*
27 जून की मध्यरात्रि में हमारे घर के बाहर हमारी मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसमें कुछ अज्ञात नक़ाबपोश चोरों द्वारा चुराने की कोशिश की गई जिसकी पूरी घटना हमारे यहाँ लगे सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गई लेकिन चौर मोटरसाइकिल चुराने में असक्षम रहे अब बात यहीं ख़त्म नहीं होती है वाहन चोर पिछले कुछ माह से झकनावदा में वाहन चोरी को लेकर सक्रिय हैं जिसमें पुलिस की विफलता सामने नज़र आ रही है। पिछले कुछ सप्ताह पूर्व भी झकनावदा के सदर बाज़ार से दो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी जिसका भी अब तक कोई अता पता नहीं लग पाया।