झाबुआ । कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार नगर पालिका के द्वारा कई बार सूचना देने के बाद करने के फायर एनओसी / अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था न होने पर नगर पालिका द्वारा नगर में गठित फायर एंड सेफ्टी दल द्वारा आज झाबुआ में सख्त कार्यवाही की गई। नगर पालिका झाबुआ के द्वारा फायर सुरक्षा के संबंध में लगातार नोटिस भी दिए गए । लेकिन लोगो ने पर्याप्त उपाय / फायर एनओसी नही ली गयी। दल के द्वारा निरीक्षण के दौरान जहा फायर एनओसी/पर्याप्त फायर सुरक्षा उपाय नही पाए जाने पर निम्न प्रतिष्ठानों को सील किया गया। जिसमें होटल देवझिरी, होटल कृष्णा इन, महावीर लॉज पर कार्यवाही की गई। आगामी समय में लगातार कार्यवाही नगर में चलेगी ताकि अग्निसुरक्षा हेतु सब जागरूक रहे एवं नगर में बड़ी दुर्घटना से बचा जा रखे। नगर पालिका के द्वारा समस्त स्थानों का अब सतत निरीक्षण किया जावेगा और जहां पर भी पर्याप्त अग्निशमन उपकरण/ फायर एनओसी नहीं पाई जावेगी उनपर कार्यवाही की जाएगी ।