झाबुआ

झाबुआ – लोक सेवा केंद्र पर भारी भीड़ निरिक्षण करने पहुँचे विधायक विक्रांत भूरिया , एसडीएम को लगाया फोन तहसीलदार को मोके पर बुलवाया , व्यवस्थाएँ सुधारने के दिए निर्देश ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
सुनिए विधायक ने क्या कहा

झाबुआ – लोक सेवा केंद्र पर आमजन एवं छात्रों को हो रही असुविधाओं के लेकर विधायक डॉ विक्रांत भूरिया द्वारा लोक सेवा केंद्र झाबुआ का ओचक निरीक्षण किया गया , जिसमे केंद्र पर बहुत अनियमित मिली , विधायक ने झाबुआ तहसीलदार एवं झाबुआ एसडीएम से चर्चा कर लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया , और जल्द से जलद सुधार कर ने को आदेश दिया, अन्यथा भोपाल मे मुख्य सचिव को अवगत कर समस्या का निदान करने की बात बोली और निम्न सुझाव दिए गए ।

  1. प्रतीक्षा समय में कमी हेतु:अतिरिक्त काउंटरों की स्थापना की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को शीघ्रता से सेवाएं प्रदान की जा सकें , प्रक्रिया को तेज करने के लिए कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
  2. टोकन सिस्टम लागू किया जाए है जिससे लोगों को लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी और वे आराम से अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे
  3. आउट सोर्सिंग ऐजेंसी के कर्मचारी बड़ा ने हेतु भी निर्देशित करा ।
  4. दिवस मे सभी समस्या का हल करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी ।

Trending