जोबट

जोबट – एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने नगर कि समस्याओं को लेकर नगर परिषद मै लि बैठक , मुद्दों के निराकरण के लिए अम्लीय जामा तक पहुंचाने के दिए निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – एसडीएम  वीरेंद्र बघेल ने नगर के प्रति संवेदनशील होते हुए नगर कि ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए नगर  परिषद के पार्षद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर उसे दूर करने के लिऐ जोबट नगर परिषद् में बैठक रखी गई जिसमे नगर के लिए बैडमिंटन ग्राउंड ,पुस्तकालय , नगर के कालेज सीमा से लेकर तहसील सीमा तक सड़क के आसपास वर्क्षा रोपण करना ताकि नगर कि सुंदरता दिख सके और आने वाले राहगीरों को एक खुशनुमा एहसास हो सके और बीते कई वर्षो से नगर कि ज्वलंत समस्याओं में से प्रमुख समस्या दिन प्रतिदिन बनती जा रही है वह ट्रैफिक जाम के जो नगर के मुख्य मार्ग में आए दिन लगता रहता है इसे दूर करने के लिए अनु विभाग के अधिकारी ने नगर परिषद को स्पष्ट आदेश दिया की पुरानी सब्जी मंडी एवं और हनुमान मंदिर के पास में एक ही जगह सब्जी मार्केट एवं फल मार्केट रहेगा जिससे नगर में ठेला गाड़ी जो बीच रोड में लगाते हैं और उनके कारण यातायात प्रभावित होता है वह अब नहीं हो पाएगा जो नियम के विरुद्ध दुकान लगाएगा, उस के लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया है जिस बात को लेकर फल व्यवसाहियो ने अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई , पूर्व में भी नगर परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारी असफल रहे फल एवं सब्जी व्यवसाय को हटाने में , इसके पहले भी कई बार नगर परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारी ने व्यवस्थित यातायात करने के लिए सब्जी एवम फल व्यवसाइयो को सड़क के आसपास एक निश्चित सीमा रेखा के अंदर दुकान लगाने के लिए निर्देशत किया गया पर समय के साथ साथ बाहर बाहर आते गए वही कृष्ण मंदिर से बाजार तक मार्ग पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण दुकानवाले दिन प्रतिदिन रोड के बाहर आकर दूकान लगाते इसी हटाने के लिऐ नगर परिषद को ठोस कार्यवाही करने और जुर्माना अधिरोपित करने के लिए स्पष्ट आदेश अनुविभागीयअधिकारी ने दिए उक्त बैठक में नगर परिषद के पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

वीरेंद्र सिंह बघेल एसडीएम जोबट – नगर में आए दिन मुख्यमार्गो में जाम लगता रहता है इसे दूर करने और नगर में सुगम आवागमन हो सके इसलिए एक चिन्हित जगह पर ही ठेला गाड़ी की दुकान लग सकेगी और एक ही जगह सब्जी और फल मिलन के कारण अच्छी क्वालिटी और उचित दर पर मिलेंगे और कोई इधर-उधर दुकान लगाएगा उसे पर नगर परिषद प्रतिदिन जुर्माना लगाएगी ।

Trending