आवेदकों की चयन सूची आईटीआई लॉगिन पर जारी
रतलाम/ आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने समस्त प्राचार्य, शासकीय/निजी आईटीआई म.प्र. को सूचित किया है कि आवेदकों की चयन सूची जारी कर दी गई है, आईटीआई लॉगिन पर सूची देख सकते हैं। आवेदकों के लॉगिन पर एलॉटमेंट जारी कर दिए गए है, जिसमें से आवेदक किसी एक एलॉटमेंट का चयन कर एलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे तथा प्रवेश हेतु समस्त दस्तावेजों सहित संबंधित संस्था में उपस्थित होंगे। प्रवेश की कार्यवाही 01 जुलाई से 04.जुलाई तक होगी।।
शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई
रतलाम / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर शहरी क्षेत्र के सुपर वाईजर, एएनएम आदि की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
बैठक में डीपीएम डा. अजहर अली ने निर्देशित किया कि रतलाम शहर में दस्तक अभियान का आयोजन 23 जून से 27 अगस्त तक किया जा रहा है। अतः सभी कर्मचारी अपने वार्ड में शून्य से पांच वर्ष आयु के सभी बच्चों का डिजिटाईजेशन कर प्रविष्ठि करें एवं दस्तक अभियान की सभी गतिविधियों का क्षेत्र में सम्पादन करें।
जनसंख्या स्थिरता माह के सम्बन्ध में सभी लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी इच्छानुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करें, आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को शेष पीवीसी कार्ड प्रदान कर उसकी ई केवायसी करें और कार्य में प्रगति लाएं। सिकल सेल अनिमिया के सम्बन्ध में भी आमजन को जानकारी दी जाए, कार्य में प्रगति ना लाने की दशा में संबंधित कर्मचारियों के नाम प्रेषित कर शासकीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक के दौरान जिला एम एण्ड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावत, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती हीना मकरानी, प्रभारी बीईई श्री सुरेश जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
श्री अनिल राठौड सेवानिवृत्त
रतलाम / जिला चिकित्सालय में पदस्थ श्री अनिल राठौड ल्ोब टेक्निशियन के पद से अपनी अर्द्ध वार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उन्हें विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द चंदेलकर, सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर, ब्लड बैंक प्रभारी डा. सी.पी. राठौर, पैथालाजिस्ट डा. पीयूष धवन, श्री शरद शुक्ला, श्री सुशील शुक्ला, श्री शैलेन्द्र भिडे, श्री आनंदीलाल जैन, श्री कृष्णपाल, श्री दुष्यंत राजपुरोहित, श्री बौरासी, श्री सचिन वर्मा आदि द्वारा उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गई।
श्री धन्नालाल वसुनिया सेवानिवृत्त
रतलाम / लोक निर्माण विभाग में पदस्थ श्री धन्नालाल वसुनिया वाहन चालक अपनी 37 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांध विधिवत् सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर एसडीओ श्री पी.के. राय, वाहन चालक संघ अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्रसिंह जाधवंश, उपाध्यक्ष श्री रामसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल मातोरिया, सचिव श्री जमनालाल पाटीदार, श्री दिलीप उपाध्याय, श्री प्रकाश भाभर, श्री अशोक मेहरा, श्री रुद्रवीर शर्मा, श्री ईश्वरलाल कुमावत, श्री कैलाश डिंडोर, श्री संतोष वर्मा, श्री फारुख शाह द्वारा स्वागत कर भावभिनी विदाई दी गई।