*1 जुलाई को कांग्रेस द्वारा नर्सिंग भर्ती घोटाला एवं पेपर लीक मामले को लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित होगा*
*प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर जिले भर के कांग्रेसी एकत्रित होंगे मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की करेंगे मांग*
झाबुआ: प्रदेश में भाजपा सरकार की शह पर शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे बड़े पैमाने पर घोटालों प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटालों के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आगामी 1 जुलाई 2024 को प्रदेश भर में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा व मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की जाएगी
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश के लोकतंत्र में सत्ता की जितनी अहम भूमिका होती है उससे कहीं अधिक विपक्ष की भूमिका अहम होती है जब सत्ता में बैठे जवाबदार लोग प्रदेश के युवा बेरोजगारों व जनता जनार्दन के हितार्थ कार्य नहीं करते हैं तो युवा बेरोजगार और जनता विपक्ष पर अपना भरोसा जताती है विपक्ष का भी कर्तव्य है उनकी आवाज को सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष उठाया जाए
प्रवक्ता फिटवेल ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षा माफियाओं द्वारा किये जा रहे शिक्षा घोटालों से सत्तारूढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ संपूर्ण प्रदेश में प्रदेश के हर जिलों में 1 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा उक्त धरना-प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर झाबुआ मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायक डॉ विक्रांत भूरिया थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक वाल सिंह मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री निर्मल मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
धरना प्रदर्शन को सफल और प्रभावी बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका आशीष भूरिया गौरव सक्सेना नर्वेश अमलियार श्रीमती श्वेता गंगा मोहनिया विनय भाबर बबलू कटारा जसवंत भाबर यामीन शेख मथियास भूरिया गेडॉल डामोर सुरेश मुथा बंटू अग्निहोत्री सलीम शेख हीरालाल डाबी ने समस्त जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसजन पूर्व विधायक मोर्चा संगठन सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस और भाराछासंगठन विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्षों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों पार्षद पूर्व पार्षद गण बूथ कमेटी के अध्यक्षों सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है