जोबट

जोबट – एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे नवीन आपराधिक कानून 2023 के लिए रखा गया जागरुकता कार्यक्रम ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – दिनांक 01/07/2024 को सम्पूर्ण भारत में नवीन आपराधिक कानून 2023 लागू होने जा रहे हैं इसी के तहत जोबट मे भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा नवीन क़ानून के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई , एसडीओपी नामदेव द्वारा नए प्रावधानों अन्तर्गत नागरिकों के अधिकार , महिलाओं -बच्चों के लिए विशेष प्रावधानों , साक्षी संरक्षण योजना , पीडित के अधिकारों तथा संगठित अपराधी , न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के समावेश के विषय में अवगत – कराया गया, जनता एवं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब देकर नए क़ानून के बारे मे पूर्ण संतुष्ट करवाया गया , इस कार्यक्रम मे एसडीएम वीरेंद्र सिंह , एसडीओपी नीरज नामदेव , एडीपीओ राजेंद्र मंडोड , शासकीय अभिभाषक राजेंद्र वाणी , थाना प्रभारी जोबट मोहन डाबर सहित अन्य पुलिस कर्मी , जनप्रतिनिधि , पत्रकारबंधु व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Trending