झाबुआ

शासकीय महाविद्यालय थांदला में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) उच्च शिक्षा विभाग एवं आई क्यू ए सी के निर्देशानुसार महाविद्यालय के विज्ञानं संकाय प्रभारी डॉ मनोहर सोलंकी संयोजक एवं प्रो. विजय मावी सह-संयोजक द्वारा “महिला सशक्तिकरण के विविध आयाम” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। डॉ सुधा सिलावट, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर संभाग मुख्य संरक्षक, मुख्य अतिथि डॉ जे. सी. सिन्हा अग्रणी महाविद्यालय झाबुआ, विशेष अतिथि महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अमित शाहजी रहे। डॉ जी सी मेहता वेबीनार के विषय का परिचय व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
वेबीनार का प्रारंभ डॉ. पीटर डोडियार के स्वागत भाषण से हुआ, तत्पश्चात प्रो. रितु सिंह राठौर ने प्रथम मुख्य वक्ता डॉ नेहा बघेल, फिजिकल एजुकेशन मैत्रेयी महाविद्यालय दिल्ली एवं द्वितीय वक्ता का डॉ मनोहर सोलंकी ने परिचय दिया।
डॉ नेहा बघेल में भारतीय खेलों में महिला सशक्तिकरण विषय पर सारगर्भित वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रायः लड़कियों व किशोरी के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन और समर्थन नहीं मिलता है। लेकिन वे दृढ़ संकल्प के साथ मैदान उतरती है तो साइना नेहवाल, मेरी कॉम, मिताली राज, पी वीसिंधु, साक्षी मलिक, मीराबाई चानू के रूप में अपनी प्रतिभा का परचम फहराती है।
दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में अंशु ओगरा ने भारत में महिला सशक्तिकरण विषय पर संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही महिला सशक्तिकरण का प्रमुख आधार हे शिक्षित महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होकर अपने साथ होने वाले भेदभाव, शोषण का विरोध कर सकती हैं। आर्थिक आत्म निर्भर होकर स्वाभिमान के साथ सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकती है। महिलाएं अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण हेतु लैंगिक समानता, समान अवसर के साथ सामाजिक सांस्कृतिक स्तर पर स्थिति को बदलने की आवश्यकता है। वेबीनार में प्राची शेरावत, दीपक धानक, भूमिका शर्मा एवं डॉ राकेश चौरे ने अपने शोध पत्र का प्रस्तुत किए। तकनीकी सहायक के रूप में प्रो. हिमांशु मालवीय एवं दिनेश मोरिया का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने गुगल मीट के माध्यम से बड़ी संख्या में वेबीनार में सहभागिता की। वेबीनार का संचालन डॉ मीना मावी व आभार प्रो एस एस मुवेल एवं डॉ. छगन वसुनिया ने माना।

Trending