थांदला (वत्सल आचार्य)– प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। मन में लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लेकर प्रयास करें तो वह सफलता अवश्य प्राप्त कर सकता है। लक्ष्य प्राप्ति में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्टाफ का मार्गदर्शन व पूर्ण सहयोग मिलता है उक्त विचार उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में तीन दिवसीय आरंभ अभिप्रेरणा कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष की श्री अमित शाह जी ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ. जी सी मेहता ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से अपना अध्ययन करें। महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक शिक्षा हेतु भी मार्गदर्शन दिया जाता है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीटर डोडियार ने स्कूली शिक… प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। अनुशासन में रहकर परिश्रम के साथ, संकल्प लेकर प्रयास करें तो वह सफलता अवश्य प्राप्त कर सकता है। लक्ष्य प्राप्ति में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्टाफ का मार्गदर्शन व पूर्ण सहयोग मिलता है उक्त विचार उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में तीन दिवसीय आरंभ अभिप्रेरणा कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष की श्री अमित शाह जी ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ. जी सी मेहता ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से अपना अध्ययन करें। महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक शिक्षा हेतु भी मार्गदर्शन दिया जाता है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीटर डोडियार ने स्कूली शिक्षा व कॉलेज की शिक्षा के बीच बगीचे और जंगल की तुलना का बेहतरीन उदाहरण दिया। डॉ. मनोहर सोलंकी (प्रवेश समिति प्रभारी) ने विद्यार्थी को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 की विस्तृत जानकारी दी। प्रो. एस. एस. मुवेल, प्रो. विजय मावी, दिनेश मोरिया ने महाविद्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। नव प्रवेश विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रो. हिमांशु मालवीया सहित महाविद्यालय स्टाफ, पालक संघ से श्री संदीप अरोड़ा एवं बड़ी संख्या विद्यार्थी ने सहभागिता की। कार्यक्रम संचालन डॉ. मीना मावी ने एवं आभार डॉ. छगन वसुनिया ने माना।