स्थायी कर्मी बनने पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर किया धन्यवाद ज्ञापित
रतलाम, । शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मियों ने स्थायीकर्मी बनने पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी सहित नियुक्त हुए समस्त स्थायी कर्मी उपस्थित रहे।
श्री करमचंदानी ने बताया कि स्थायी कर्मी बने सभी कर्मचारी बीते कई वर्षों से अस्थाई रूप से महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे है। उनके द्वारा स्थाई कर्मी के रूप में नियुक्ति की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस संबंध में मंत्री श्री काश्यप के समक्ष भी अपनी मांग रखी गई थी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा भी पत्र लिखा गया था, जिसके परिपालन में शासन के साथ संबंधित विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अस्थाई से स्थायी कर्मी बनने से सभी में हर्ष व्याप्त है।