RATLAM

जिले में 85 प्रतिशत बुवाई पूर्ण

Published

on

जिले में 85 प्रतिशत बुवाई पूर्ण

रतलाम रतलाम जिले में खरीफ फसलों का रकबा 331000 हैक्टेयर है जिसमें 85 प्रतिशत रकबे में बोनी हो चुकी है। आगामी एक सप्ताह में बुवाई का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो जायेगा। किसान भाई बोनी के पश्चात खर-पतवार नष्ट करने के लिये खर-पतवारनाशक दवाईयों का उपयोग कर रहें है।

उप संचालककिसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि किसान भाई खेत में पर्याप्त नमीं होने पर ही खर-पतवारनाशक दवाईयों का उपयोग करें। किसान भाई लायसेंसधारी विक्रेताओं से ही दवाईयां खरीदे एवं पक्का बिल अवश्य लेवें। खर-पतवार को नष्ट करने के लिये अपनी सुविधानुसार बोनी के तुरंत बाद खर-पतवारनाशकों का पर्याप्त पानी (नेस्फेक स्प्रे) से प्रति हैक्टेयर 400-500 लीटर जबकि पावर स्प्रे से 120 लीटर प्रति हैक्टेयर का उपयोग करें। बोनी के 10 से 12 दिन बाद क्लोरीनम्यूरानईथाईल, 25 डब्ल्यूपी सर्फकंटेट 36 ग्राम मात्रा प्रति हैक्टेयर उपयोग करें। बोनी के 15 से 20 दिन बाद इमेजाथॉपर 10 एस.एल. का लीटर मात्रा का प्रति हैक्टेयर उपयोग कर अथवा खरपतवारों को नष्ट कर सकते है। इसके अलावा किसान भाई बोनी के 15 दिन बाद डोरा चलाकर भी खरपतवारों को नष्ट कर सकते है।

Trending