भोपाल – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रस्ताव को प्रशासकीय मंजूरी आलीराजपुर , सोंडवा , जोबट , कट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजादनगर को दी बड़ी सौगात नर्मदा लिंक परियोजना के लिए 1800 करोड रुपए हुए मंजूर ।
भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री एवं अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान के अथक प्रयास से जिले के आलीराजपुर , सोंडवा , जोबट , कट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजादनगर क्षेत्र को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात दिलाने का काम किया गया है , प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा नर्मदा लिंक परियोजना के तहत 1800 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं , इससे पूरे क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त जल प्राप्त होने के साथ ही खेती में सुविधा मिलेगी प्रदेश सरकार के द्वारा दी गई इस सौगात से पूरे जिले में हर्ष का माहौल बन गया है , उल्लेखनीय है की क्षेत्र के विधायक नगर सिंह चौहान के द्वारा क्षेत्र वासियों से नर्मदा लिंक परियोजना के तहत वादा करते हुए इससे लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया गया था मंत्री चौहान के द्वारा अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार से जिले के लिए एक बड़ी सौगात दिलवाई गई है जो की जिले वासियों के लिए बड़ी खुशी का पल है ।
मंत्री नागर सिंह चौहान – क्षेत्र के लोगो से वादा किया उसे पूरा करेंगे विकास कार्य मे कोई कमी नहीं आने देंगे , हमारी मध्यप्रदेश सरकार और देश मे मोदी जी की सरकार विकाससील सरकार है , परियोजना को मंजूरी मिल गईं है , जिले वासियो से जो वादा किया वो वादा नहीं इरादा है ।