झाबुआ

नगर की संकरी गलियों के लिए मोक्ष रक्ष की सौगात दे रहा व्यापारी संगठन

Published

on

नगर की संकरी गलियों के लिए मोक्ष रक्ष की सौगात दे रहा व्यापारी संगठन


झाबुआ। सकल व्यापारी संगठन जो की गेल टाउन शिप के पास स्थित मुक्ति धाम का और मोक्ष रक्ष का संचालन तो कई वर्षो से करता आ रहा हैं। पर नगर की संकरी गलियों में वर्तमान में मौजूद मोक्ष रक्ष बड़ा होने के कारण नहीं जा पाता हैं उसी को ध्यान में रखते हुऐ सकल व्यापारी संगठन एक छोटे मोक्ष की सौगात नगर वासियों को देने जा रहा हैं।
सकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार कांठी ने बताया की रथ के लिए गाड़ी महिंद्रा अजय रामावत के विशेष प्रयास से वरिष्ठ समाज सेवी अशोक शर्मा ने आधी कीमत पर मुहैया करवाई। मोक्ष रक्ष प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया की मोक्ष रथ को जूनागढ़ में विशेष डिजाइन में बनाया जा रहा हैं। मोक्ष रक्ष के लिए राशि व्यापारी संगठन और नगर के समाज सेवियों द्वारा डोनेट की जा रही हैं। मोक्ष रक्ष की डिजाइन ध्रुव कांठी ने तैयार की हैं। कांठी ने बताया की मोक्ष रथ के आगे ऊपर शिव भगवान विराजित हैं और बाहर पूरी नक्काशी दी जा रही हैं। मोक्ष रथ में हाइट, बाॅडी के एडजस्ट करने की स्पेशल सुविधा और अन्य कई तकनीकी बातों का ध्यान रखा जा रहा हैं रथ के कार्य को अनुबंध के अनुसार करवाने के लिए युवा व्यापारी दर्पण भाटी, अनुज कटारिया, प्रतीक जैन, अक्षय गांधी, इमरान भाई ने जूनागढ़ पहुंच कर रथ निर्माता से विस्तृत चर्चा करते हुऐ कार्य प्रारंभ करवाया। मुक्ति धाम समिति के प्रवीण रूनवाल और दीपक माहेश्वरी ने बताया की जो कोई भी दान दाता इसमें सहयोग देना चाहता हैं तो वह विजय बारिया, अमित जैन और मनोज कटकानी को जमा करवा सकता हैं।
फोटो-03-झाबुआ 01 और 02 मोक्ष रथ।

Trending