अलीराजपुर – 20 दिन से अधिक हो चुके हैं एम्बुलेंस कम होने के कारण से ग्रामीण से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है , हाल ही में एक मरीज को सेज गांव से अपने निजी वाहन से बड़ौदा पहुंचा गया था , लगातार पड़ताल करने के बाद पता चल पाया कि जिले में केवल 25 एंबुलेंस है जिसके कारण से लगातार क्षेत्र में मरीज परेशान हो रहे हैं , अभी भी जिले में 8 अधिक एम्बुलेंस की मांग है , मौके पर जाकर सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने पता किया तो पता चला कि तीन से चार वाहन 20 दिन से टायर नहीं होने के कारण से जिला अस्पताल में खड़े हैं , वहीं अन्य लोगों का भी कहना है कि एक डेढ़ घंटे में एंबुलेंस पहुंचने के कारण से ग्रामीण से आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ता है ।