झाबुआ

यातायात पुलिस द्वारा स्कूल बसों को चेक किया गया और यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया

Published

on


झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्बारा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  स्कूल बसों को चेक किया गया एवं यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को समझाइश दी गई । वाहन चालकों को स्कूल बस धीमी गति से चलाने की समझाइश भी दी । यातायात पुलिस द्वारा शहर के स्कूलों में संचालित बसों को चेकिंग अभियान चलाया गया । उनके दस्तावेज चेक किए गए । साथ ही वाहनों में अग्निशमन यंत्र, कैमरे, स्पीड गवर्नर, पैनिक बटन आदि की जांच की गई । जिन बसों में नहीं पाए गए ,  उन चालकों को समझाइश दी गई ।  साथ ही यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग की बात कही व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने की समझाइश दी ।

Trending