झाबुआ – नगर की पावन धरा पर भव्य ऐतिहासिक चातुर्मास के पश्चात श्री शंखेश्वर महातीर्थ भांडवपुर,उदयपुर में गुरु मंदिर की प्रतिष्ठा तथा पालीताना महातीर्थ में भव्य धर्माशाल के शुभारंभ एवम बाबु मंदिर तलेटी पर परम पूज्य श्रीमद विजय हेमेंद्र सुरीश्वर महाराज साहेब की भव्य प्रतिष्ठा आदि शासन प्रभावना के कार्य संपन्न करवाते हुए परम पूज्य आचार्य श्री हेमेंद्र सुरीश्वर के शिष्य तथा परम पूज्य ज्योतिष सम्राट श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वर महाराज साहेब के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य मुनिराज श्री चंद्रयश विजयजी म.सा. और परम पूज्य मुनि जिनभद्र विजय जी म.सा., सिद्धाचल महातीर्थ से जावरा चातुर्मास हेतु विहार करते हुए जा रहे हैं। झाबुआ जैन श्री संघ की भाव भरी विनती को स्वीकार करते हुए वह एक दिन के प्रवास पर झाबुआ आ रहे हैं। श्री संघ की ओर से जानकारी देते हुए संजय कांठी और मनोहर मोदी ने बताया की गुरुवर की भव्य आगवानी जैन श्री संघ और गुरु भक्तो द्वारा श्री महावीर बाग से की जावेगी । जहां से दोनो गुरुवर को बेंड बाजे के साथ नगर में प्रवेश करवाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से आजाद चौक, राजवाड़ा , लक्ष्मी बाई मार्ग होते हुए श्री ऋषबदेव बावन जिनालय पधारेंगे। जहां सामूहिक चैत्यवंदन के पश्चात मंगल प्रवचन होंगे।