जोबट

जोबट – टीकाकरण अभियान के तहत गायत्री गोपाल गौशाला में लगे गोवंश को टीके ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पशु विभाग द्वारा जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जोबट पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा स्थानीय गायत्री गोपाल गौशाला में 135 गौ माता टीके लगाए गए पशु चिकित्सा डॉक्टर जय डुडवे ने बताया कि यह अभियान जुलाई से अगस्त माह तक चलेगा पशुओं को खुरपका एवं मुंह पका की बीमारी से बचने के लिए टीके लगाये जा रहे हैं इस रोग के कारण गौ वंश पशुओं को मुंह और पैर में छाले हो जाते हैं और वर्षा काल में इसके कारण पशुओं को काफी तकलीफ होती है वर्षा काल में इस रोग से गौ माता ग्रस्त ना हो इसलिए उनको एफएमडी- सीपी के टीके लगाए जाते हैं अगस्त तक हमारी टीम द्वारा घर-घर जाकर गाय भैंस को टीके लगाए जाएंगे। गौशाला में टीकाकरण के दौरान स्थानीय पशु विभाग के पशु चिकित्सा सहायक डॉ. जय डुडवे , पशु पोल्ट्री वैक्सीनेटर सुकल सिंह डावर एवम वेटनरी टीम मौजूद रहे। टीकाकरण कार्यक्रम में गौशाला के कपिल राठौर का ही सहयोग रहा वहीं गौशाला परिवार की ओर से टीकाकरण करने के लिए आई पशु विभाग जोबट की टीम का गौशाला ट्रस्ट की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।

Trending