झाबुआ

प्रशासन की अनूठी पहल…पेड लगाओ पेड बचाओ”

Published

on

झाबुआ – । कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उदेश्य से हाथीपावा वन रेंज झाबुआ में पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् विभिन्न विभाग और संस्थाओं के माध्यम से 25000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि इस बार सिर्फ पौधे लगाने का ही लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है और इसे जीवित कैसे रखा जाए , इस पहलु पर भी निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पौध रोपण के समीप ही एक तालाब का निर्माण कर, उसमें प्लास्टिक लाईनिंग की गई है। जिससे बारिश का पानी जो परकोलेशन के द्वारा जमीन के अंदर चला जाता है वह नही जाएगा । जिससे बारिश का पानी तालाब में वर्षभर एकत्रित रहेगा व गर्मी में यही पानी लगाये गये पौधो को पानी देने में उपयोग में आएगा। तालाब के अंदर जो प्लास्टिक लाईनिंग लगाई गयी है उसकी मोटाई 300 से 500 माईक्रोन की होकर कम से कम 3 वर्ष तक खराब नही होगी। अतः इस तालाब के द्वारा लगाये गये पौध जीवित रहेंगे। पौध रोपण पश्चात् लगाए गए पौधों की देखरेख वन विभाग करेगा।

Trending