झाबुआ 09 जुलाई, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में आवेदिका कमली पति गुड्डू निवासी ग्राम बावड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उसके परिवार में पति एवं बच्चों सहित 4 लोगो की मौत हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक दिता पिता देवा पचाहा निवासी ग्राम डिग्गी तहसील रानापुर द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर विपक्षियों द्वारा जबरन कब्ज़ा करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक सुरेश पिता बाबु गामड निवासी मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी गल्ला पिता भूरा वसुनिया और रमेश पिता भूरा वसुनिया मेघनगर ने आये दिन प्रार्थी को गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते है, एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक जालम पिता रावजी बामनिया निवासी ग्राम माछलिया तहसील रामा द्वारा बताया गया कि वह पेटलावद में डिप्लोमा कर रहा था कॉलेज में उसने पूरी फ़ीस भर दी थी उसके बाद भी परीक्षा में नहीं बेठने दिया इसलिए प्रार्थी द्वारा परीक्षा फिर से कराई जाये या फ़ीस वापस दी जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक रूपा पिता वाहडिया डामर निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील थांदला द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण के द्वारा न्यायलय के निर्णय की अवहेलना व स्थगन आदेश का पालन नहीं करने के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक संजय पिता जयराम भूरिया निवासी ग्राम विल्लिडोज जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि आरोपीगण द्वारा उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर घर निर्माण कार्य करने से कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। अन्य प्रार्थियों द्वारा भूमी बटवारा, आर्थिक सहायता राशि आदि के संबंध में आवेदन आये। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 91 आवेदन आए। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।