बड़वानी

पुलिस ने शराब पीकर ट्रैक्टर चलाने वाले चालक को ₹11,000 के जुर्माने के साथ किया दंडित

Published

on



*

प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर को कम करने के लिए, पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, बड़वानी यातायात पुलिस लोगों से बार-बार शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील कर रही है।

*थाना यातायात * टीम द्वारा रात्रि के समय शहर में तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

*इस अभियान के दौरान* एक ट्रैक्टर चालक को तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।ट्रैक्टर चालक को रोकने प्रथम दृष्टया चालक शराब के नशे में होना प्रतित हुआ।

*ब्रीथ एनालाइजर मशीन* से जांच करने पर, चालक के शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई।

*ट्रैक्टर को जब्त* कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ चालक को * ₹11,000/- रुपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया बाद बड़वानी यातायात पुलिस ने चालक को समझाईश देकर वाहन सुपुर्द कर दिया।

*यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा* और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

*यातायात पुलिस बड़वानी नागरिकों से अपील करती है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं। यह न केवल आपके लिए बल्किव आम जनता  के लिए भी खतरा है।*

Trending