झाबुआ

स्वच्छता अभियान अंतर्गत केशव विद्यापीठ में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Published

on

स्वच्छता अभियान अंतर्गत केशव विद्यापीठ में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया

केशव विद्यापीठ में भारत स्काउट गाइड ‘‘शिवाजी ‘पैक’’के बालकों द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला एसोसिएशन भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, शारदा समूह की संचालिका श्रीमती किरण शर्मा, जिला सह सचिव श्री प्रदीप पंड्या, एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर एवं संस्था के नन्हे-मुन्ने अतिथी श्री अभिमन्यु मीना तथा अयांस पाटीदार के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट ध्वज फहराया कर तथा अतिथियों विशाल गर्जना कर स्वागत किया। कब बालको द्वारा श्री शर्मा, श्रीमती शर्मा, श्रीमती नायर का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया!

जिला सह सचिव श्री पंड्या ने कब बालकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई के 8 चरणों में हाथ धुलाई के तरीकों को बताते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही। उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने कबबालकों व उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि हाथ हमें हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए साथ ही भोजन से mपूर्व, भोजन के पश्चात् तथा शोच जाने के बाद हाथ अवश्य धोना चाहिए। श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि आप लोगों ने= जो हाथ धोने के तरीकों को देखा व समझा है उसे अपने परिवार व मोहल्ले के अन्य बच्चों को भी बताएं जिससे वे भी सही तरीकें से हाथ धोना सीख लें। संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने समझाइश देते हुए कहा कि आप कब बालकों को हमेशा यह ध्यान रखना है कि विद्यालय में भोजन अवकाश के समय सभी बच्चें भोजन करने के पूर्व सही तरीके से हाथ धोएं जिस प्रकार आप लोगों ने अभी अपने कार्यक्रम में स्वयं के तथा अन्य छात्र-छात्राओं के हाथ धुलाएं है उसी प्रकार प्रतिदिन हाथ धोए जाए इसका ध्यान रखेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालक श्री प्रदीप पंड्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आभार कब मास्टर श्री शुभव राव द्वारा व्यक्त किया गया।

Trending