वेतन भत्तों के बजट की मांग को लेकर पटवारी संघ ने प्रमुख सचिव राजस्व के नाम सौपा ज्ञापन । पटवारियो को समय पर वेतन के साथ ही दिये जावे भत्ते – अखिलेश मुलेवा,
वेतन भत्तों के बजट की मांग को लेकर पटवारी संघ ने प्रमुख सचिव राजस्व के नाम सौपा ज्ञापन । पटवारियो को समय पर वेतन के साथ ही दिये जावे भत्ते – अखिलेश मुलेवा,
झाबुआ । प्रांतीय पटवारी संघ के आव्हान पर वेतन के साथ भत्ते देने की मांग को लेकर आज एक ज्ञापन तहसील झाबुआ के पटवारीयो ने प्रमुख सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त के नाम ज्ञापन श्री संजय गर्ग तहसीलदार झाबुआ को सौपा।
प्रांतीय पटवारी संघ सदस्यता प्रभारी मलजी डामोर,एवं अखिलेश मुलेवा ने बताया कि उनके वेतन मे भत्तों का बजट नहीं होने के कारण प्रदेश के पटवारीयो को विगत 6 माह से बिना भत्तो के वेतन दिया जा रहा है, तो अनेक जिलो मे भत्तो के अभाव मे पटवारियो का वेतन का आहरण ही नही किया जा रहा है इसकि चलते प्रदेश के पटवारियो को घोर आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड रहा है।
उल्लेखनीय है कि पटवारियो को वेतन के साथ एग्रीस्टैग भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, फिक्स यात्रा भत्ता, आवास भत्ता, आदि स्वीकृत है। किन्तु इनमे विगत 06 माह से बजट नही है।
श्री मुलेवा बताया कि वर्तमान समय मे जिले मे अनेक पटवारियो ने बैक से तो अनेक पटवारियो ने अन्य योजनाओ मे लोन ले रखा है इनकी किस्त तय समय पर भरना होती है वेतन के अभाव मे पटवारी किस्त नही भर पा रहे है वही नये शेक्षणिक सत्र मे बच्चो के स्कूल मे प्रवेश, शुल्क, गणवेश, पुस्तके आदि कि लिये रूपयो की सख्त आवश्यकता है किन्तु अल्प वेतनभोगी पटवारी अपने बच्चो की शिक्षा व्यवस्था करने मे स्वयं को असक्षम पा रहे है। जिस कारण पटवारियो को गंभीर आर्थिक समस्याएं हो रही है।
ंपटवारियो ने अपने ज्ञापन मे प्रमुख सचिव राजस्व और आयुक्त भू-अभिलेख से मांग की है कि ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे पटवारीयो को वेतन के साथ समस्त भत्ते समय पर प्राप्त हो और उन्हें आर्थिक समस्याओं को सामने नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर तहसील झाबुआ के पटवारी मलजी डामोर, निलेश अखाडे, अर्जुन मेडा, राजेन्द्र भूरिया, रमेेश मुवेल, रिशि जायसवाल, अभय व्यास, विनोद मडंलोइ अश्विन चैहान अशोक बिलोदिया संगीता रावत इशा वास्कले अविनाश नेहा राठौर, शिवकन्या मोर्य, पूजा ओसारी, खेमचंद मेडा, लक्ष्मी गणावा, अंजलि कटारा, मुक्ता डामोर सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष पटवारीगण उपस्थित रहे।
सलग्न फोटो
————————————————-