आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केदो पर पौधारोपण करें – श्रीमती उमा संतोष पालीवाल
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग समिति जिला पंचायत की बैठक संपन्न
रतलाम 11 जुलाई 2024/ रतलाम जिले के जनपद पंचायत आलोट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग समिति की जिला पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न की गई। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा संतोष पालीवाल ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारी अपने परिसर में, शालाओं में, पंचायत के प्रांगण में स्थान चिन्हित करें एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘एक पौधा मां के नाम‘ अभियान का संचालन कर पौधारोपण करें।
oplus_131074
बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष सहित श्री महेंद्र सिंह गुर्जर सदस्य, श्रीमती चंपा चंदू मईडा, श्रीमती निर्मला गोपाल सिंह गुर्जर, सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, विभिन्न विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास विभाग के विभिन्न सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा खारवा कला, ताल, मंडावल, बरडिया गोयल क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बारे में अपने फीडबैक देते हुए बैठक के दौरान बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र ताल की स्थिति संतोषजनक है, किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा प्रदायगी में सुधार की महती आवश्यकता है , इसके लिए सीएमएचओ तत्काल भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाएं।
समिति सदस्य श्रीमती चंपा चंदू मईडा ने कहा कि सैलाना एवं सरवन क्षेत्र में चिकित्सकों की तार्किक आधार पर व्यवस्था की जाए, समिति सदस्य श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने रिंगनोद एवं जावरा के स्टाफ को उनकी मूल पदस्थापना स्थल पर ही कार्य लिए जाने हेतु कहा । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, पोषण पुनर्वास केंद्र आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए, समिति अध्यक्ष श्रीमती उमा संतोष पालीवाल ने सभी पात्र हितग्राही को समय सीमा में सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य के संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र लूणी के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण इंजीनियर की उपस्थिति में करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रजनीश सिंहा ने बताया कि जिले में 130 भवन निर्माणाधीन है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन निर्धारित समय पर किया जाए तथा पोषण संबंधित समस्त सेवाएं प्रदान की जाए । बैठक के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरडिया गोयल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि 7 दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार न आने की दशा में संबंधितों के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी।