झाबुआ

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं एवं पालकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ई के वाय सी/आय/जाति प्रमाण-पत्र तैयार करवाने के लिए शाला स्तर पर केम्प का आयोजन  किए जाने हेतु किया आदेश जारी

Published

on





         झाबुआ 12 जुलाई, 2024।  कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार वर्तमान में विद्यालय में प्रवेश प्रकिया प्रचलित है, जिले के लोक सेवा केन्द्रों पर शालाओं के विद्यार्थियों एवं पालको के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर समग्र ई-केवाईसी/आय/जाति प्रमाण-पत्र तैयार करवाने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं एवं पालको को असुविधा का सामना ना करना पड़े तथा विद्यार्थियो का अध्यापन कार्य प्रभावित ना हो इसलिए यह निर्णय लिया जाता है कि शाला स्तर पर केम्प का आयोजन किया जाये जिसके लिये निम्न प्रक्रिया निर्धारित की  गई है। अभिभावकगण अपने बालक या बालिकाओं का जाति प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र में संबंधित
          शाला से आवेदन प्राप्त कर आवेदन शाला स्तर पर ही भर कर आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्राचार्य को उपलब्ध करवायेगें। उक्त कार्य के फार्म कक्षा 1 में निःशुल्क तथा कक्षा 2 से 12 तक सशुल्क 40/- प्रति आवेदन पर लिए जा सकेगे। (निर्धारित शासकीय दर अनुसार), प्राचार्य, नगरीय स्तर नगर पालिका/नगर परिषद्, ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव से संपर्क कर समग्र ई-केवाईसी  कार्य करवायेगें। पटवारी द्वारा शाला स्तर पर ही परीक्षण कर प्रमाणीकरण किया जायेगा। उक्त आवेदन शाला प्रभारी संकुल प्राचार्य के माध्यम से अनुविभगीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जमा कराये जायेंगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोक सेवा विभाग से नियमानुसार कार्यवाही समयावधि में पूर्ण करवायेगे। संपूर्ण प्रकिया के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहेगे। उनके सहयोगी नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक रहेगे। तकनिकी समस्या के सलाहकार में लोक सेवा प्रबंधक रहेगें। (श्री संत कुमार चौबे मो.न. 8319596722), खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड स्त्रोत समन्वय प्रतिदिन का डाटा संकलित कर जिला स्तर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ एंव कलेक्टर जिला को अवगत करायेगें। उक्त केम्प में विद्यालयीन विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र दस्तावेज सबंधित शिकायत की समस्या हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9425192289 पर कार्यालयीन समय पर कॉल किया जा सकेगा।

Trending