जोबट

अलीराजपुर – जोबट के ग्राम पनेरी मे आयोजित हुआ कार्यक्रम , सांसद अनीता चौहान सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों ने किया वृक्षा रोपण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो 2

अलीराजपुर – जोबट तहसील के ग्राम पनेरी में वन विभाग द्वारा वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान सांसद श्रीमति चौहान ने सभी उपस्थित नागरिकों से कहा कि  इस तरह की पडत भूमि जो कि जरूरी नहीं की किसी विभाग से संबंधित हो उस पर हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए । वन विभाग द्वारा तो कोशिश कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे जिले में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे किन्तु ये सिर्फ वन विभाग या किसी शासन का दायित्व नहीं बल्कि हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास के क्षेत्र हरा भरा रहे जिससे हम सभी को शुद्ध वातावरण का माहौल तो मिलेगा ही भविष्य में हमारे आने वाली पीडि को भी इसका लाभ पहुचेगा । उन्होन उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे और एक पेड अपनी मॉ के नाम जरूर लगाए , इस दौरान जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल ने कहा कि जिले के विकास में वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम से जिले में हरियाली तो होगी ही साथ ही हमारा क्षेत्र सुंदर भी दिखाई देगा । हरियाली होने से वन प्राणीयों के लिए रहने के क्षेत्र का विस्तार हो पाएगा । राज्य शासन कई प्रकार की योजनओं से जिले को लाभान्वित किया जा रहा है , वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं अन्य कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा कई योजनाओं से जोडा जा रहा है , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , अनुविभागीय अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह बघेल , एसडीओ वन  विभाग श्री ए एस ओहरिया , जोबट रेंजर सुश्री श्रुति यादव , जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल , पूर्व विधायक श्री माधव सिंह डावर , श्री विशाल रावत , श्री दिपक चौहान , नगर पालिका अध्यक्ष श्री राहुल मोहनिया ,  श्री नरेन्द्र मण्डलोई , श्री सुरपाल अजनार , श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव , श्री रधुनंदन शर्मा , श्री नितेश अग्रवाल , श्री अकबर भाई पार्षद ,श्री  फिरोज भाई, श्री  महेश ओझा पनेरी संरपच , समेत आम नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे । 

Trending