RATLAM

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं ब्रिज निर्माण की कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा

Published

on

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं ब्रिज निर्माण की कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा
रतलाम, ।
 औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाली सड़क और ओवर ब्रिज की तैयारियों के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा की। सड़क निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। अब जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 9  करोड़ रूपए की राशि के टेंडर जारी किए गए है। अब निर्माण एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा उक्त निर्माण कार्य की शुरूआत की जाएगी।
मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों द्वारा सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्य योजना तैयार की गई है, अब जल्द ही निर्माण कार्य की शुरूआत होगी। सड़क निर्माण के लिए शासन को 14 करोड़ रूपए का प्रस्ताव मिला था, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। निर्माण कार्य के लिए पूर्व में योजना स्वीकृत होने के साथ ही इस कार्य के लिए 9 करोड़ 32 लाख रूपए के टेंडर जारी किए गए है। सड़क और नाली निर्माण होने से उद्योगपतियों को राहत मिलेगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा मंत्री श्री काश्यप को अवगत कराया गया कि सभी औद्योगिक क्षेत्र में सांकेतिक स्वागत द्वार लगाए जा रहे है। जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक अमरसिंह मौरे, सहायक प्रबंधक नीरज वरकडे़, ब्रिज कार्पोरेशन से विजय मंडलोई, एमपीआईडीसी से अमित सोनी, लोक निर्माण विभाग से पीके राय एवं लघु उद्योग निगम से श्री निगवाल एवं शंशाक रूद्रवाल उपस्थित रहे

Trending