Connect with us

झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया गया

Published

on


झाबुआ — अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में 20 जुलाई शनिवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे ,डॉ चारूलता दवे और विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रितेश लिमये थे।


प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में अतिथि द्वारा मां सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण कर शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। डायरेक्टर डॉ दवे ने छात्रों को गुरु की महिमा बताई । उन्होंने कहा कि हमें हमेशा गुरू का सम्मान करना चाहिए और उनकी कही हर बात का पालन करना चाहिए । जिससे भी हम कुछ सीखते है वे सभी हमारे गुरु होते हैं। डॉ चारुलता दवे ने सभी शिक्षकों और छात्रों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि गुरु की शुरुआत हमारे घर से ही होती है हमारी सबसे पहली गुरु हमारी माता होती है, उसके बाद जीवन में हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारे गुरु ही कहलाते हैं ।


प्राचार्य डॉ रितेश लिमये ने स्वयं के व्यक्तिगत अनुभव को छात्रों के सम्मुख साझा किया और छात्रों को सच्चाई व ईमानदारी से कार्य करने के लिए कहा साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी।
शिक्षक रामलाल कुर्मी ने गुरु पूर्णिमा का पर्व क्यों मनाया जाता है, गुरु शब्द का अर्थ क्या होता है इसके बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी ।
कक्षा 8 के छात्रों ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के सभी छात्रों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए गुरु का महत्व और उनकी महिमा विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने उत्साह पूर्व भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी के नन्हे – मुन्ने छात्रों ने गुरु की महिमा पर एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन शिक्षक शिक्षक श्री जयेंद्रसिंह चौहान ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अशोक लीलैंड और आर्मड व्हीकल के बीच हुआ करारनामा मध्यप्रदेश में हीरे मिलते हैं, उन्हें प्रदेश में ही तराशने का काम भी शुरू होगा जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन नई औद्योगिक इकाइयों से 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, इकाइयों को सौंपे गये आशय-पत्र  

Don't Miss

केशव विद्या पीठ में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!