Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , 4 हजार से अधिक लोगो को पहुचा लाभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – वृहद स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन डॉन बास्कों स्कूल में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 87 विशेषज्ञ  और 32 जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्डियोलॉजी 31  , फिजियोथेरेपी 130,आँख कान गला 48,शिशु रोग 154 , मेडिसिन 1496, स्त्री रोग 1160, सोनोग्राफी 177,नेत्र रोग 367,स्किन 69, इण्डोकलॉजी 18,क्रिटिकल केयर 6,सर्जरी 57,कैंसर 5,रेस्पीरेटरी मेडिसिन 37,आर्थोपेडिक 243, दंत 151,आयुष 103 कुल 4 हजार 2 सौ से अधिक लोगो का उपचार और जॉच की गई , इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए , अक्सर आर्थिक तंगी व भागदौड़ भरी जीवनशैली के चलते हम अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते हैं, जो आगे चलकर हमारे लिए हानिकारक साबित होता है। लोगों को यह समझना होगा कि सब कुछ होने के बाद भी यदि हम स्वस्थ नहीं हैं तो सब कुछ व्यर्थ है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह के समय व्यायाम या योग करने पर ध्यान देना चाहिए । उन्होने शिविर में जाकर उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा भी की । इस दौरान जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल बच्चो व युवा पीढ़ी ने खेलकूद व दौड़भाग बन्द कर दी है। मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है खानपान भी सही नहीं है। जिससे आजकल की युवा पीढियों में कई तरह की बिमारी घर करने लगी है । इन विषयों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए । जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह की गतिविधि सराहनीय है जिससे शहरी  व ग्रामीण जनों को निशुल्क उपचार से निश्चित ही कई लोगों को लाभ पहुंचेगा , महात्मा गांधी मेमोरियल, मेडिकल कॉलेज, इंदौर के विशेषज्ञ डॉ. उपेन्द्र पाण्डे (सर्जरी), डॉ. गायत्री माथुरिया (स्त्री रोग), डॉ. फरहाज खान (रेडियो डायग्नोसिस), डॉ. हर्षवर्धन डावर (आर्थोपेडिक्स) , इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. पूजा (ऑप्थेलमोलॉजिस्ट) डॉ. रोहित माहेश्वरी (ईएनटी) डॉ. जय वर्मा (पीडियाट्रिक्स) डॉ. रश्मि (स्किन) डॉ. अतुल , डॉ. धवल राठौर (आर्थोपेडिक)
डॉ. अतुल बुंदेला, डॉ. आशिष, डॉ. प्रियांशी (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ. दिव्यानी, डॉ. शिवानी (ऑब्सट्रेटिक्स) आदि विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा प्रदान की । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी , उप संचालक स्वास्थ्य विभाग इंदौर श्री शरद गुप्ता ,अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , जिला चिकित्सा अधिकारी श्री देवेन्द्र सुनहरे ,नायब तहसीलदार श्री हर्सल , जनप्रतिनिधि श्री रितेश डावर , श्री रिकेश तंवर , गोविन्दा गुप्ता, समेत अन्य अधिकारी एवं समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। स्काउट गाइड की टीम ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ2 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ4 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ4 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!