Connect with us

झाबुआ

जिला प्रशासन द्वारा मिलावट की शंका में दुग्ध डेरी पर कार्यवाई****महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

Published

on

जिला प्रशासन द्वारा मिलावट की शंका में दुग्ध डेरी पर कार्यवाई

 रतलाम 21 जुलाई 2024/जिला प्रशासन द्वारा मिलावट की शंका में डेलनपुर स्थित दुग्ध डेयरी पर कार्यवाई की गई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर एसडीएम श्री अनिल भाना तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गणेश दुग्ध डेरी पहुंचे। रविवार को हुई इस कार्यवाई के दौरान कलेक्टर श्री बाथम भी मौजूद थे। संयुक्त जांच दल द्वारा डेयरी से दुग्ध सैंपल लिए जाकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं जांच कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सी एस पी श्री अभिनव बारंगेखाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरातहसीलदार श्री ऋषभ पटवारीश्री तेजवीर चौधरी आदि उपस्थित थे।

महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

 रतलाम 21 जुलाई 2024/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 21.07.2024 को गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि सुश्री हांसी शिवानी थी। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन कर किया गया। महाविद्यालय की छात्रा कु. वंदना एवं तालेबा खान द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी गई। इसके पश्चात छात्रा कु. महक दसोंदी द्वारा गुरूजनों के सम्मान में गुरु वंदना एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुती दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वारा वरिष्ठ गुरूजनों का भी सम्मान की किया गया जिसमें विशेष रूप से डॉ. एस के जोशीडॉ सरोज जोशीडॉ बी एस शर्माडॉ पी सी पाटीदारप्रो. पदमा भांभर एवं शकुन्तला जैन को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मालित किया गया। इसके पश्चात प्रथम सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाय के मिश्र द्वारा संस्था के उत्तरोत्तर उन्नयन एवं विकास पर सारगर्भित उद्धबोधन दिया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आमंत्रित अतिथि श्री कैलाश व्यास द्वारा भारतीय संस्कृतिक में गुरु-शिष्य में प्रगढ संबंधो की रेखांकित करते हुऐ प्राचीन भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा को उल्लेखित किया गया। शिकागों सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद जी के उद्धबोधन का उल्लेख किया गया।

 प्रथम दिवस के अंतिम वक्ता के रूप में आमंत्रित (पूर्व छात्रा) विदूषी श्रीमती विनिता ओझा द्वारा वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा मकें निहित नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए ‘‘नैतिक शिक्षा और वर्तमान शिक्षा प्रणाली’’ विषय पर अपना उद्धबोधन दिया गया। चरित्र निर्माए करने वाली नैतिक शिक्षा की प्रांसगिकता का उल्लेख किया गया।

पूर्व छात्र श्री शर्मा ने अपने विचार रखते हुए गुरु-शिष्य की बढती हुई दूरी को कम करने के वर्तमान समय की आवश्यकता पर जोर देते हुए नई शिक्षा निती के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।

        कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में ‘‘गुरु पूर्णिमा का महत्ववऐतिहासिक और सांस्कृजिक प्रष्ठभूमि पर प्रसिद्ध साहित्यकार रतलाम गौरव संस्कृत विद विद्वान श्री मूरलीधर चांदनीवाला द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया जिसमें आपने गुरु पूर्णिमा दिवस की प्रसंगगिकता एवं गुरु शब्द के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे। आपने गुरु शब्द के इतिहास (1000 वर्ष पूर्व) पर भी बात रखते हुए सदगुरू एवं आचार्य शब्द तक के सफर को रेखांकित किया। गुरु (दिर्घ) शिष्य (लघु) पर प्रकाश डालते हुए कबिरदासतुलसीदासद्रोणचार्यनचीकेताकृष्ण-अर्जुन आदि के संस्मरणों एवं गुरु-शिष्य परंपरा पर उद्धबोधन दिया। मातृपितृआचार्य देवों भव। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन परिवार एवं बडी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकविद्याथी। आदि उपस्थित रहें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी जी ने अपनी शुभकामनाऐं प्रषित की।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ इन्दू कटारिया रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ ललिता मरमट के द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ3 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ3 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ7 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!