Connect with us

जोबट

जोबट – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री गोपाल गौशाला द्वारा गो सेवा निमित्त रोटी एवं सुखा अनाज संग्रहण हेतु * गो ग्रास रथ * का शुभारंभ , वृक्षारोपण * एक पेड़ मां के नाम * तथा वर्ष 2023 – 24 का आय व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुति का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो 2

जोबट – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री गोपाल गौशाला जोबट द्वारा गो सेवा निमित्त रोटी एवं सुखा अनाज संग्रहण हेतु *गो ग्रास रथ* का शुभारंभ , वृक्षारोपण *एक पेड़ मां के नाम* तथा वर्ष 2023 – 24 का आय व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुति का गरिमामय  कार्यक्रम  आयोजित किया गया  , कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय नागरसिंह जी चौहान के मुख्य आतिथ्य में तथा सम्माननीय अभय जी बेडे़कर जिलाधीश महोदय , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक जी चौधरी तथा गायत्री गोपाल गौशाला के संरक्षक डॉक्टर शिवनारायण जी सक्सेना के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र टवली द्वारा की गई , कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम गौ माता का पूजन कर गो ग्रास रथ का पूजन अर्चन कर भगवा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात *एक पेड़ मां के नाम* के अंतर्गत माननीय मंत्री महोदय एवं विशेष अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गौ माता एवं गायत्री माता जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। गौशाला ट्रस्ट के पदाधिकारीयों एवं ट्रस्टियों  द्वारा माननीय मंत्री महोदय सहित समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल, माल्यार्पण के द्वारा सम्मान किया गया , सम्मान के क्रम में कामधेनु गौशाला निंबोल से पधारे महेंद्र गुप्ता एवं  हरसिद्धि गौशाला सिंघाना के अध्यक्ष संदीप जी अग्रवाल का  गौशाला परिवार की ओर से अतिथियों द्वारा विशेष सम्मान सम्मान किया गया , आज दो विशेष गौ सेवकों श्री कपिल राठौड़ एवं प्रीतराजसिंह सोलंकी बंटी सर का भी गौ सेवा में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए गौशाला ट्रस्ट की ओर से विशेष सम्मान  किया गया , सम्मान के क्रम के उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र टवली द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए 31 मार्च 2023- 24 आय व्यय विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया  , तत्पश्चात जिलाधीश महोदय अभय अरविंद जी बेडे़कर द्वारा गौशाला के विकास में हर संभव सहयोग कर गौशाला को दिव्य और भव्य बनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया , अंत में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह जी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस गौशाला का भूमि पूजन भी मैंने किया था और इसको सजाने संवारने में शासन प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए गौशाला ट्रस्टियों के प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम के अंत में गौशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी महेश राठौड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया , कार्यक्रम का गरिमामय संचालन ट्रस्ट के सह सचिव जगदीश चंद्र राठौड़ द्वारा किया गया  , स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ , कार्यक्रम में नगर के एवं बाहर के प्रतिष्ठित आमंत्रित महानुभावों की  उपस्थिति उल्लेखनीय रही , कार्यक्रम के अंत में नगरजनों द्वारा तुलादान के माध्यम से गौ सेवा की गई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ13 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर18 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!