Connect with us

झाबुआ

म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई 

Published

on

म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई 

रतलाम / म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्वपर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहासपरम्पराओं ऐतिहासिक धरोहरसांस्कृतिक रंगोकलाप्राकृतिक समृद्धिमहापुरूषोंपर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जिले के 133 विद्यालयों के पंजीयन प्राप्त हुए जिसमे से 103 विद्यालयों के 309 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। 06 सर्वश्रेष्ठ टीमो का चयन द्वितीय चरण मल्टीमीडिया क्विज के लिए किया गया। मल्टी मीडिया क्विज में  विजेता टीम में प्रथम- अग्रवाल विद्या मन्दिर रतलामद्वितीय होली फेमेली कान्वेट स्कूल बाजानातृतीय समता शिक्षा निकेतन रतलाम रहे। उपविजेता टीम में प्रथम- सीएम राईज स्कूल जावराद्वितीय शा.उ.मा.वि. ढिकवातृतीय शा. उ.मा.वि. बर्डियागोयल रही।

कार्यकम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय एवं विशेष अतिथि श्रीमती रानी ठाकुर म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से लक्ष्य को हासिल किया जाना सम्भव होता है। लगन से की गई मेहनत के निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम आते है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डीएटीसीसी सचिव श्री अरुण कुमार पाठक एवं प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा किया गया।

उपरोक्तानुसार 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से जिले कि टॉप 03 विजयी टीम को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि 02 दिन ठहरने हेतु कूपनप्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान किए गए तथा शेष सभी प्रतियोगियों को भी प्रमाणपत्र दिए गए ।

कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम की ओर से श्री भंवरलाल सिलावत एवं श्री विजय शर्मा तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से श्री आर. सी. पांचालश्री शरद शर्माश्रीमती माया मौर्यश्री मनोज मूणतश्रीमती रीना कोठारीश्रीमती ज्योति चावलाश्रीमती अर्चना टांकश्रीमती अमिता वर्माश्री अनिल शर्माश्री मुन्नेश बघेलश्री सुरेश राठौड़श्रीमती प्रेमलता व्यासश्रीमती हेमलता शिवहरेश्रीमती अनिता राठोर तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्विज मास्टर डॉ. श्री ललित मेहता द्वारा किया गया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ1 hour ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ1 hour ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ1 hour ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ1 hour ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!